ग़ज़ल: प्यार की है फिर ज़रूरत दरमियाँ

Posted on
  • by
  • Shah Nawaz
  • in
  • Labels: , ,
  • प्यार की है फिर ज़रूरत दरमियाँ 
    हर तरफ हैं नफरतों की आँधियाँ 

    नफरतों में बांटकर हमको यहाँ 
    ख़ुद वो पाते जा रहे हैं कुर्सियाँ 

    खुलके वो तो जी रहे हैं ज़िन्दगी 
    नफ़रतें हैं बस हमारे दरमियाँ 

    जबसे देखा है उन्हें सजते हुए 
    गिर रहीं हैं दिल पे मेरे बिजलियाँ 

    और मैं किसको बताओ क्या कहूँ 
    सबसे ज़्यादा हैं मुझी में खामियाँ 

    आंखें, चेहरा सब बयाँ कर देते हैं 
    इश्क़ को समझों नहीं तुम बेजुबाँ 

    जब मुहब्बत का तेरा दावा है तो 
    घूमता है होके फिर क्यों बदगुमाँ 

    जो मेरा है वो ही तेरा है अगर 
    किसको देता है बता फिर धमकियाँ 

    - शाहनवाज़ सिद्दीकी 'साहिल' 

    बहर: बहरे रमल मुसद्दस महज़ूफ़ 
    अरकान: फ़ाइलातुन फ़ाइलातुन फ़ाइलुन 
    वज़्न: 2122 - 2122 - 212 

    6 comments:

    1. हर शब्द अपनी दास्ताँ बयां कर रहा है आगे कुछ कहने की गुंजाईश ही कहाँ है बधाई स्वीकारें

      ReplyDelete
      Replies
      1. शुक्रिया संजय भाई

        Delete
    2. शुक्रिया दिग्विजय जी

      ReplyDelete
    3. वाह !बेहतरीन 👌
      सादर

      ReplyDelete
    4. बहुत सुंदर ग़ज़ल

      ReplyDelete
    5. बहुत ही सुन्दर गजल है आदरणीय |

      Hindi Vyakran

      ReplyDelete

     
    Copyright (c) 2010. प्रेमरस All Rights Reserved.