कब बनेंगे इंसान?

Posted on
  • by
  • Shah Nawaz
  • in
  • Labels: , ,
  • बटला हाउस इनकाउंटर हो या मालेगाँव ब्लास्ट, मामला चाहे इशरत जहाँ का हो या फिर साध्वी प्रज्ञा का, सबको अपने-अपने धर्म के चश्मे से देखा जाता है। मीडिया जिसके सपोर्ट में रिपोर्ट दिखाए वोह खुश दूसरों के लिए बिकाऊ मिडिया बन जाता है... कितने ही इन्सान मर गए या मार दिए गए, मगर किसी को गोधरा का ग़म है तो किसी को गुजरात दंगो का...

    कब हर मामले को सभी चश्मे हटाकर इंसानियत की निगाह से देखा जाएगा? धर्मनिरपेक्षता पर लफ्फाजी और राजनीति की जगह इसकी रूह को समझने और अपनाने की ज़रुरत है... यक़ीन मानिये जब तक हम सब इसपर नही चलेंगे, देश में शांति, खुशहाली और तरक्की आ ही नहीं सकती है..

    9 comments:

    1. कब हर मामले को सभी चश्मे हटाकर इंसानियत की निगाह से देखा जाएगा? कब ??????? :(

      ReplyDelete
      Replies
      1. वाकई अफ़सोस की बात है मुकेश भाई! :-(

        Delete
    2. हम लोग देखते नहीं है हमें दिखाया जाता है , जिस पार्टी की सरकार है वो हमें अपना चश्मा देती है और विपक्षी अपना और कभी कभी दोनों के फायदे एक ही चश्मे से देखने से होते है तो वो एक भी हो जाते है , यहाँ का हाल ये है की अपराधी पकड़ा जाये या न कोई न कोई तो पकड़ा जान चाहिए की नीति काम करती है |

      ReplyDelete
      Replies
      1. बिलकुल सही कहा, कभी-कभी तो लगता है कि राजनैतिक पार्टियों ने हमें मानसिक गुलाम बना लिया है।

        Delete
    3. एकदम सही कहा शाहनवाज भाई, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम लोग कभी इंसानियत की निगाह से देख भी पायेंग। जो चश्मा हमने पहना हुआ है वह धर्म का भी नहीं है, कायरता का है और अफ़सोस के साथ कहूंगा कि यह कायरता हम ज्यादातर हिन्दुस्तानियों को कभी नहीं छोड़ेगी। इंसान अगर हिम्मतवाला हो तो वह सीना ठोककर सामने आता है, और कायर परदे के पीछे कहानिया गड़ता है और झूठ बोलता है!

      ReplyDelete
      Replies
      1. धर्म के चश्मे से भी कोई परेशानी नहीं हो अगर अपने-पराये की जगह इन्साफ की नज़र से देखना शुरू कर दिया जाए!

        Delete
    4. सत्ता की लालच इंसानियत को ख़त्म कर देती है |

      ReplyDelete
      Replies
      1. बिलकुल सही कहा मासूम भाई, लेकिन आम आदमी तो सत्ता के लालच के बिना भी केवल राजनेताओं का मोहरा बना हुआ है।

        Delete
    5. कम अक्ल या अज्ञानी जिसे नहीं मालूम धर्म क्या है राजनेताओं का मोहरा बनता है या वो जो बिक जाए | आम हिन्दू या मुसलमान आज भी इस नए राजनेताओं द्वारा दिये गए धर्म की परिभाषा से परेशान है |
      .
      हल यही है की अपने अपने सच्चे धर्म के बारे में जानो और यदि न जान सको तो इतना ही समझ लो , ज़ुल्म, बेगुनाह की जान लेना , इंसान को इंसान से धर्म के सहारे बांटना किसी भी धर्म का पैगाम नहीं| तो फिर इन राज नेताओं ने कौन सा नया धर्म पैदा कर लिया ?
      .
      एक दिन सबको मरना है और उस समय पाप और पुण्य ,सवाब और गुनाह का फैसला वही करेगा जिसने धर्म की किताब दी है न की यह राज नेता |

      ReplyDelete

     
    Copyright (c) 2010. प्रेमरस All Rights Reserved.