तीन बातें

Posted on
  • by
  • Shah Nawaz
  • in
  • Labels: ,
  • तीन बातें चरित्र को गिरा देती हैं - चोरी, निंदा और झूठ। 


    तीन चीज़ों को कभी छोटा मत समझो - कर्जा, दुश्मन और बीमारी। 


    तीन चीज़ें हमेशा पर्दा चाहती हैं - दौलत, खाना और शरीर। 


    तीन चीज़ें हमेशा दिल में रखनी चाहिए - नम्रता, दया और माफ़ी। 


    तीन चीज़ें कोई चुरा नहीं सकता - अक्ल, हुनर और शिक्षा। 


    तीन चीज़ों पर कब्ज़ा करो - ज़बान, आदत और गुस्सा। 


    तीन चीज़ों से दूर भागो - आलस्य, खुशामद और बकवास। 


    तीन चीज़ों के लिए मर मिटो - धेर्य, देश और मित्र। 


    तीन बातें कभी मत भूलें - उपकार, उपदेश और उदारता। 


    तीन चीज़ें इंसान की अपनी होती हैं - रूप, भाग्य और स्वभाव।


     
    Copyright (c) 2010. प्रेमरस All Rights Reserved.