नानी का आंगन

Posted on
  • by
  • Shah Nawaz
  • in
  • Labels: , , ,

  • नानी का आंगन


    वो नानी का आंगन, वो बातें बनाना,
    कहां भूल पाता हूँ गुज़रा ज़माना।

    वो 'हाथ के पंखे' की बात अलग थी,
    अजब था सूकूँ, वो बहार अलग थी,
    वो नानी का पंखा हिला के सुलाना,
    कहां भूल पाता हूँ गुज़रा ज़माना।

    वो सावन का मौसम, बहारो का मौसम,
    वो मेंढक पकड़ना, वो किचड़ में चलना,
    वो बारिश के पानी में किश्ती चलाना,
    कहां भूल पाता हूँ गुज़रा ज़माना।

    वो तकियों पे तकिया लगाने की तरकीब,
    वो बचपन की थी कुछ अजब सी ही तरतीब,
    वो तकियों पर चढ़ना, छलांगे लगाना,
    कहां भूल पाता हूँ गुज़रा ज़माना।

    उन तकियों की सीढ़ी बनाता था अक्सर,
    मैं नानी को अपनी सताता था अक्सर,
    यूँ मिट्टी की हांडी से मक्खन चुराना,
    कहां भूल पाता हूँ गुज़रा ज़माना।


    वो मिट्टी के चूल्हे पे खाना बनाना,
    वो नानी का खिचड़ी पे मक्खन लगाना,
    वो प्यारे से हाथों से मुझको खिलाना,
    कहां भूल पाता हूँ गुज़रा ज़माना।


    वो मिट्टी की खूशबू, खलियानो की रौनक
    वो सरसों के फूलों की मोहिनी सूरत
    लगता था जन्नत यहीं है, यहीं है!
    उस जन्नत की मस्ती में यूँ डूब जाना,
    कहां भूल पाता हूँ गुज़रा ज़माना।


    वो नानी का आंगन, वो बातें बनाना,
    कहां भूल पाता हूँ गुज़रा ज़माना।


    - शाहनवाज़ सिद्दीकी



    Keywords:
    Hindi Poem, Hindi Nazm

    19 comments:

    1. वो मिट्टी की खूशबू, खलियानो की रौनक
      वो सरसों के फूलों की मोहिनी सूरत
      लगता था जन्नत यहीं है, यहीं है!
      उस जन्नत की मस्ती में यूँ डूब जाना,
      कहां भूल पाता हूँ गुज़रा ज़माना।

      Sahi me Jannat vahi he, vahi he.

      ReplyDelete
    2. SHAH NAWAZ ji, lagta hei ki aap bhi Gaon se talluk rakhte he. Sach me padhkar Nani Yad aagai! :)

      ReplyDelete
    3. बहुत ही भावुक और कर्णप्रिय कविता है शाह जी. बधाई!

      ReplyDelete
    4. अब 'हाथ के पंखे' का ज़माना कहा रहा???? अब तो ए. सी. का ज़माना आया गया है. गाँव का घर और 'हाथ का पंखा'. वाह जी वाह.

      ReplyDelete
    5. जी कई दिनों के बाद इधर आना हुआ है!आपकी कविता ने सच ए गुजरे हुए जमाने पहुंचा दिया!बहुत ही बढ़िया कविता!

      कुंवर जी,

      ReplyDelete
    6. Rashmi G ne bilkul theek kaha Shah Ji. :)

      बहुत ही भावुक और कर्णप्रिय कविता है शाह जी. बधाई

      ReplyDelete
    7. sahi he log kahte he nani ka aangan bahut bhata he

      mujhe bhi aam isan ki taraha bahut bhaya ye aangan

      ReplyDelete
    8. Gaon ki yaad aa gayi........

      "वो मिट्टी की खूशबू, खलियानो की रौनक
      वो सरसों के फूलों की मोहिनी सूरत
      लगता था जन्नत यहीं है, यहीं है!
      उस जन्नत की मस्ती में यूँ डूब जाना,
      कहां भूल पाता हूँ गुज़रा ज़माना।"

      ReplyDelete
    9. Wah Shahnawaz Bhai Wah! Kavita ke field mein bhi. Bahut Khoob!

      ReplyDelete
    10. wah.....
      sacchi aapne mujhe apne bachpan ki ek jhalak dikhla di in panktiyon ke maadhyam se....

      shukria shah bhai... :)

      ReplyDelete
    11. वाह शाहनवाज़ साहब वाह

      ReplyDelete
    12. वाह .....सुन्दर रचना ..हमें भी बचपन की याद दिला दी ....अच्छी प्रस्तुति

      http://athaah.blogspot.com/

      ReplyDelete
    13. वाह क्या लिखा हैं..मुझे मेरी नानीजी कि याद आ गयी शुरूआती पंक्तियाँ पढ़ कर ही...और फिर धीरे धीरे पूरा बचपन ही जैसे आँखों के सामने आकर नाचने लगा....सच उन बीते दिनिओं को बस याद ही किया जा सकता हैं...काश एक बार फिर से जिया जा सकता उन दिनों को....

      ReplyDelete
    14. dhanyawad... mujhe apni nani ka angan yaad dilane ke liye.... touching poem... badhai :)

      ReplyDelete
    15. शाहनवाज़; तुमने बेहद उम्दा लिखा है.किसी ज़माने में ऐसा बचपन हर किसी का हुआ करता था. लेकिन अब ना वो जमाना ही रहा और ना ही वैसे लोग. मेरी आँखें भीग गईं अपने नाना-नानी को याद कर.

      ReplyDelete
    16. बेहद खूबसूरत.....in both the versions..
      i wish i could read urdu too.
      regards

      anu

      ReplyDelete

     
    Copyright (c) 2010. प्रेमरस All Rights Reserved.